Araria

Sunday, March 27, 2011

युवक ने किया विषपान


कुसियारगांव (अररिया) : अलग-अलग मार्गो पर रविवार को हुई सड़ दुर्घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जहां दो को चिकित्सक ने सिटी स्कैन के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सिकटी कलियागंज मार्ग पर चरवना पुल के निकट दो मोटर साइकिल के आमने-सामने की भिड़ंत में तैयफुल हुसैन, दहगामा निवासी व नंद लाल कलियागंज निवासी बुरी तरह जख्मी हो गये। दूसरी घटना जोकीहाट मटियारी निवासी मोटर साइकिल सवार मो. मौकरम पत्थर से टकरा जाने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गये।

No comments:

Post a Comment