Araria

Tuesday, March 1, 2011

एसडीओ ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण


कुसियारगांव (अररिया) : एसडीओ डा. विनोद कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल अररिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर सफाई, भोजन, बाल जननी सुरक्षा योजना, वीसीटीसी सेंटर, नयी ओपीडी, सिविल सर्जन कार्यालय, सीएस निवास तथा डाक्टरों की डयूटी को लेकर अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार से जानकारी ली तथा उन्हें कई निर्देश दिये।
अस्पताल में साफ सफाई की हालत देख कर एसडीओ ने आउट सोर्सिग के अमित कुमार को बुलाया तथा हर हालत में अस्पताल को साफ रखने को कहा।

No comments:

Post a Comment