Araria

Thursday, March 24, 2011

दुर्घटना में तीन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : उच्च पथ 57 स्थित गैयारी ओवर ब्रिज के समीप बुधवार को दो मोटर साइकिल की सीधी टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसे इलाज के लिए लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डा. विनोद कुमार ने एक को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। घायलों में मो. अफाक, करहारा पैकटोला, अख्तर अली, धर्मगंज, अजिममुद्दीन, कौड़ा गाछ सिकटी निवासी बताया गया है।

No comments:

Post a Comment