Araria

Sunday, March 6, 2011

भक्ति से प्राप्त किये जा सकते हैं अलौकिक सुख: भागीरथ बाबा


जोकीहाट, (अररिया)  प्रखंड के महलगांव पंचायत अंतर्गत टेकनी गांव में रविवार को दो दिवसीय सत्संग समारोह का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मौके पर बोलते हुए कुप्पा घाट भागलपुर से आये महर्षि मेंही के शिष्य बाबा भागीरथ व डा. विवेकानंद बाबा ने कहा कि मनुष्य ईश्वर भक्ति के माध्यम से दुनिया के सभी अलौकिक सुखों की अनुभूति कर सकता है। भक्ति के लिए गुरू की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को स्वामी गंगाधर जी महाराज, मोती दास जी महाराज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक सरफराज आलम ने कहा बिहार फकीरों और ऋषि मुनियों की धरती है। गुरू के अमृत वाणी का लाभ उठाया तथा आर्शीवाद लिया। सत्संग को सफल बनाने में डा. शंभू कुमार विश्वास, श्यामसुंदर, हरिहर विश्वास, दिनेश कुमार, गंगा प्रसाद, रघु विश्वास शामिल है।

No comments:

Post a Comment