Araria

Thursday, March 24, 2011

सांस्कृतिक धरोहरों की प्रदर्शनी बना आकर्षण का केंद्र


अररिया : जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला कृषि फार्म में आयोजित दो दिवसीय मेगा किसान मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम में सांस्कृतिक धरोहरों की प्रदर्शनी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कानून विद् श्रीकृपण झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सांस्कृतिक धरोहरों से संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। सांस्कृतिक धरोहर स्टाल पर फणीश्वरनाथ रेणु सहित अन्य महान रचनाकारों के पुस्तक, पेटिंग, मिथिला पेटिंग सहित कुशल शिल्पकारों द्वारा यतन पूर्वक बनाये गये मूर्ति व अन्य शिल्प सभी को बरबस आकर्षित कर रही थी। वहीं शिक्षा की अलख जगाने के लिए आदिवासी महिलाओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य गायन ने भी सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक धरोहर स्टाल के प्रभारी प्रो. बासुकीनाथ झा, डीएम एम. सरवणन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment