Araria

Wednesday, March 23, 2011

प्रभात फेरी में सफल छात्र पुरस्कृत


अररिया : बिहार दिवस के मौके पर मंगलवार को प्रात: शहर के कई सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। सभी स्कूल का प्रभात फेरी हाईस्कूल में एकत्र होकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए बिहार दिवस के उपलक्ष्य में नारे भी लगाये। निकाले गये प्रभात फेरी में कुल्लियतु सालेहात विद्यालय को प्रथम पुरस्कार, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय को द्वितीय तथा आदर्श मवि बाजार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय कन्या मवि व आदर्श मवि ककुड़वा को सांत्वना पुरस्का दिया गया। प्रभात फेरी के निर्णायक मंडल में प्रो. बासुकी नाथ झा, डा. नवल किशोर दास व मो. मोहसीन शामिल थे। पुरस्कार डीएम के हाथों दिया गया।

No comments:

Post a Comment