Araria

Saturday, March 12, 2011

दुलारदेई नदी पर बना पुल जर्जर, दुर्घटना की आशंका


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मोहनी पंचायत स्थित दुलारदेई नदी पर बना लकड़ी पुल अब जानलेवा साबित हो रहा है। एक माह के अंदर आधा दर्जन लोग पुल पार करने में जख्मी हो चुके हैं। पुल का यह आलम है कि उसका पाया जमीन में धंसता जा रहा है। पुल पर बीच-बीच से तख्ता उखड़ जाने के कारण थोड़ी सी चूक लोगों को मौत को आमंत्रण दे सकता है। ग्रामीण मो. शमशाद, रहमान, जावेद आदि ने बताया कि एक दिन पूर्व इसलाम की मां पुल पार करने के क्रम में नीचे गिर गई जिससे उसके कमर की हड्डी टूट गयी। वहीं चार दिन पूर्व बिनोदपुर गांव निवासी एक मोटर साइकिल सहित पुल से नीचे गिर गया जिससे वह जख्मी हो गया। जबकि एक सप्ताह पूर्व गांव के ही तीन बच्चे पुल पार करने के क्रम में नीचे गिर गये तथा जख्मी हो गये। वार्ड सदस्या साबरा जावेद का कहना है कि आये दिन लोग पुल पार करने के क्रम में जख्मी होते है। जबकि क्षेत्र के जिला पार्षद बेनजीन साकिर का कहना है कि कई बार सरकार व प्रशासन को पुल की समस्या से अवगत कराया गया परंतु किसी ने नही सूनी। क्षेत्र के विधायक परमानंद ऋषिदेव ने पुल निर्माण कराने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि प्रयास जारी है। ज्ञात हो कि घघरी, धोबिनिया, कोहनी, मिर्जापुर, दुर्गापुर, करेला, बसैटी, विनोद पुर सहित दर्जनों गांव के हजारों लोग इस पुल को पार कर प्रखंड व जिला मुख्यालय आते-जाते है।

No comments:

Post a Comment