Araria

Tuesday, March 1, 2011

तस्करी नियंत्रण एसएसबी की प्राथमिकता : एकेसी


बथनाहा (अररिया) : तस्करों पर शिकंजा एवं तस्करी पर अंकुश लगाना हमारे बटालियन की पहली प्राथमिकता है। उक्त बाते तस्करी के सामानों की बरामदगी के उपरांत सोमवार की सुबह 24वीं वाहिनी के सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया। श्री सिंह ने कहा कि रेलवे पुलिस का सहयोग नही मिल पाने के कारण हमारे जवान ट्रेन से अधिक सामानों की बरामदगी नही कर पाते हैं। अगर रेलवे पुलिस व एसएसबी आपस में समन्वय कर ट्रेन से होने वाली तस्करी के खिलाफ काम करे तो तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण संभव हो सकता है।
सेनानायक ने बताया कि हाल के दिनों में 24वीं बटालियन द्वारा तस्करों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। यह चलता रहेगा।

No comments:

Post a Comment