Araria

Sunday, March 13, 2011

जाम से सिसक रही शहर की सड़कें


फारबिसगंज (अररिया) : सड़क जाम की समस्या से फारबिसगंज की सड़कें सिसकने लगी है। आलम यह है कि जाम की समस्या सिर्फ मुख्य सड़क पर ही नहीं है बल्कि इससे जुड़ी उप सड़कों पर भी यही नजारा है। फलस्वरूप जाने आने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नगर परिषद एवं प्रशासनिक अनदेखी के कारण यह समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है। फारबिसगंज में सड़कों का अतिक्रमण एवं ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। प्रशासनिक सुस्ती के कारण सड़कों के किनारों दर्जन भर स्थानों पर अवैध वाहन पड़ाव बन गये हैं। वहीं खासकर युवा वर्ग ट्रैफिक नियमों को धता बताते हुए सड़कों पर बेतहाशा वाहन दौड़ाते हैं। मनाही के बावजूद बड़े वाहन सदर रोड पर धड़ल्ले से दौड़ते हैं। दूसरी तरफ शहर के बीचों बीच रेलवे लाइन गुजरने के कारण भी रेलवे गुमटी बंद रहने से घंटों जाम लग जाता है। स्थिति इतनी भयावह है कि यदि किसी मरीज को इलाज के लिए डाक्टर या अस्पताल ले जाना पड़े तो परिजन ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कहीं जाम में ना फंस जायें..।

No comments:

Post a Comment