Araria

Monday, March 28, 2011

भूमि विवाद के लेकर मारपीट, चार नामजद


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिसौना पंचायत के अंतर्गत करबैला गांव में रविवार को घटित मारपीट की घटना में एक पक्ष के तिनकौड़ी पोद्दार ने गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए कांड संख्या 65/11 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवायी है। घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जाता है। नामजद अभियुक्तों में कल्लू उर्फ कलीम, रशीद, अभीम एवं सौभार शामिल हैं।
प्राथमिकी के अनुसार अभियुक्तों ने सोमवार को तिनकौड़ी पोद्दार एवं उनके पुत्र चंद्रानंद पोद्दार के साथ मारपीट की तथा इस दौरान सोने का चैन एवं सात हजार रुपया छिन लिया। अभियुक्तों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की धमकी दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment