Araria

Sunday, March 27, 2011

जमीन विवाद मामले में बीएसएफसी के अधिकारी ने की जांच


फारबिसगंज (अररिया) : सुल्तान पोखर स्थित एक भूमि व एक भवन बिक्री के कथित मामले में निगम के पूर्णिया शाखा के उप प्रबंधक जेपी सिंहा विवादित स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। विदित हो कि सुरेन्द्र कुमार संचेती ने जय प्रकाश अग्रवाल सहित आठ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए फारबिसगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामला बिहार राज्य वित्तीय निगम तथा बैंक आफ बड़ौदा मोरगंज पर श्री संचेती के पुश्तैनी घर के रहने के बाद इसे बेचने और कथित अवैध तरीके से जमीन पर जबरन दखल करने का है। इसी मामले में श्री संचेती द्वारा बैंक तथा निगम को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया था जिसकेअनुसार श्री संचेती ने जयप्रकाश अग्रवाल से जमीन बेचने का एग्रीमेंट किया था। जिसके तहत संचेती श्नामेल व‌र्क्स फारबिसगंज, जो कि बैंक और निगम से लिये गये कर्ज के कारण मोरगंज में है, का पूरा भुगतान होने के बाद जमीन रजिष्ट्री एवं दखल देना था। लेकिन पूरी प्रक्रिया से पहले हीं उसने तोड़-फोड़ शुरू करने का अरोप है। जिसका विरोध करने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment