Araria

Tuesday, March 1, 2011

स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन


कुसियार गांव (अररिया) : स्वास्थ्य चेतना यात्रा के क्रम में समापन शिविर का आयोजन अररिया प्रखंड के आदर्श पंचायत गैयारी स्थित मध्य विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर चिकित्सक डा. आकाश कुमार, डा.ओम प्रकाश सिंह, नर्स सुनीता कुमारी, विनीता, सुपरवाइजर रेणु कुमारी, रुयाना साहिविन, फैज अहमद आदि ने संबंधित मरीजों की बीमारी को चिन्हित कर उन्हें मौके पर दवा दी तथा बेहतर इलाज व विस्तृत जांच के लिए सदर अस्पताल व भीसीटीसी सेंटर आने की सलाह दी।

No comments:

Post a Comment