Araria

Sunday, March 13, 2011

छात्रों के बीच पोशाक राशि का वितरण


बथनाहा (अररिया) : प्राथमिक विद्यालय कोसी शिविर, बथनाहा के छात्र-छात्राओं के बीच प्रति छात्र 500 रुपये की दर से पोशाक राशि का वितरण किया गया। विद्यालय के वर्ग- 3 से 5 तक के कुल-193 छात्र-छात्राओं के बीच प्रति छात्र, 500 सौ रुपये के दर से राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मंजु कुमारी सहित शिक्षक रमण झा, प्रेमराज पटेल, शिक्षिका संजू नायक तथा वि. शि. समिति के विधानंद मंडल एवं सरस्वती देवी पूर्व वार्ड सदस्या आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment