Araria

Saturday, March 26, 2011

प्रलोभन देकर किया यौन शोषण


कुसियारगांव (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में स्व. देवा मंडल की पुत्री लिलम कुमारी (काल्पनिक नाम) को पड़ोस के ही संतोष मंडल ने प्रलोभन देकर यौन शोषण किया जिससे युवती गर्भवती हो गयी। गांव में कई बार पंचायत भी हुआ मामला नहीं सुलझने के कारण स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच करवाने के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल अररिया में लाया।

No comments:

Post a Comment