Araria

Sunday, March 13, 2011

आग लगने से चौदह घर जलकर राख


भरगामा(अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के पूर्वी चरैया गांव में रविवार को लगी आग में 14 घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। अगलगी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक दिन के करीब तीन बजे गांव के शिबू मेहता के घर से उठी आग ने देखते ही देखते लाल बिहारी के तीन घर, चंदन के दो घर, नारायण मेहता के दो घर, वीरेन्द्र मेहता के दो घर व गजेन्द्र मेहता के दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें नकदी सहित घर के सभी सामान जलाकर राख हो गये। आग की लपटों को देख आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया। घटना की सूचना पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, पंचायत समिति सदस्य सरिता भारती समेत गांव के समाजसेवियों तथा बुद्धिजीवियों ने आग लगी की घटना से हुई क्षति का मूल्यांकन कर मुआवजे की मांग प्रशासन से की है।

No comments:

Post a Comment