Araria

Monday, March 14, 2011

अब नेपाली नंबर वाले ट्रैक्टरों की भारतीय क्षेत्र में होगी जांच


जोगबनी (अररिया) : अब नेपाली नंबर के ट्रैक्टरों का भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करना आसान नहीं होगा। क्योंकि ऐसे ट्रैक्टरों पर कस्टम के साथ-साथ एसएसबी वालों की भी पैनी नजर होगी तथा भारतीय क्षेत्रों में पकड़े जाने पर कागजातों की बारीकी से जांच के बाद ही छोड़ा जा सकेगा। उसे सीज भी किया जा सकता है। इसके लिए कस्टम और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से रणनीति तैयार कर ली गयी है। ऐसा खाद्यान्न के बढ़ते तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से किया गया है।
इस संबंध में कस्टम डीसीएस के राव ने बताया कि खाद्यान्न तस्करी के लिए 90 प्रतिशत नेपाली नंबर वाले टै्रक्टरों का प्रयोग किया जाता है, जो खुली सीमा का फायदा उठा कर मटियखा और इन्द्रानगर होते हुए भारतीय क्षेत्रों में प्रवेश करते हैं और खाद्यान्न लाद कर पुन: नेपाल चले जाते हैं। अब नई रणनीति के तहत नेपाली नंबर वाले ट्रैक्टर भारतीय क्षेत्र में नजर आने पर उसे तत्काल रोक लिया जायेगा तथा उसके कागजातों की जांच की जायेगी। आवश्यकता पड़ने पर इसे सीज भी किया जा सकता है। इससे खाद्यान्न तस्करों पर नकेल कसने में आसानी होगी।

No comments:

Post a Comment