Araria

Monday, March 14, 2011

रानीगंज रेफरल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं उजागर


कुसियारगांव (अररिया) : रानीगंज रेफरल अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान सोमवार को सिविल सर्जन सीके सिंह ने कई अनियमितताएं पकड़ी है। मिली शिकायत पर सीएस सीके सिंह ने सोमवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमें जननी बाल सुरक्षा योजना सहित कई अनियमितता सामने आयी है। रानीगंज से लौटे सिविल सर्जन श्री सिंह ने बताया कि गरीब महिला गर्भवती का आपरेशन तो किया जाता परंतु उसका पुरा पता रजिस्टर पंजी पर नहीं अंकित किया जाता है। वहीं पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी डा. अवधेश कुमार ने इसके लिए लिपिक निपेन्द्र कुमार सिंहा को दोषी ठहराया। वहीं भुगतान पंजी के केशबुक पर भी प्रभारी का हस्ताक्षर नही पाया गया। सिविल सर्जन ने पल्स पोलियो अभियान की ट्रेनिंग में भी सुपरवाइजरों की अनुपस्थिति पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को फटकार लगाई। उन्होंने भरगामा में आयोजित अगली बैठक में सभी सुपरवाइजर के भाग लेने की हिदायत दी। श्री सिंह ने बताया कि रानीगंज रेफरल अस्पताल में कई अनियमितताएं हैं जिसके लिए कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment