Araria

Monday, March 14, 2011

बकाया मजदूरी के लिए मनरेगा मजदूरों ने किया एनएच जाम


फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने किये गये काम का पारिश्रमिक नहीं दिये जाने के विरोध में सोमवार को ढोलबज्जा गांव के समीप एनएच 57 को जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मनरेगा मजदूरों के साथ साथ पंचायत की महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। सभी पोस्टमास्टर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बाद में फारबिसगंज बीडीओ अमानुल्लाह अंसारी तथा फारबिसगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सबसे अधिक परेशानी इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को हुई जिन्हें अररिया एवं फारबिसगंज आने-जाने से प्रदर्शनकारी महिलाओं द्वारा रोका गया। हालांकि बाद में कुछ ग्रामीणों के हस्तक्षेप से परीक्षार्थियों को जाने दिया गया।
ग्रामीणों का कहना था कि मनरेगा मजदूरों द्वारा करीब एक पखवाड़ा पूर्व पंचायत के वार्ड संख्या 12 में एक सड़क पर मिट्टी भरने का काम किया था किंतु मजदूरी नही दिया जा रहा है। ग्रामीण कौशल्या देवी, बिनोद पासवान, वामानंद मेहता, सुमित्रा देवी, निर्मला देवी, वीणा देवी, ललिता देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों के अनुसार पोस्ट आफिस में राशि नहीं दी जा रही है। 15 दिनों बाद जब भुगतान किया जायेगा तो उनका चुल्हा कैसे जलेगा। बीडीओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब यातायात बहाल की जा सकी।

No comments:

Post a Comment