Araria

Sunday, April 17, 2011

चौकीदार को पीट कर किया जख्मी


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भाग कोहलिया पंचायत के चौरा परवाहा गांव में रविवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात एक चौकीदार हरीलाल पासवान (50) को उसके परिजनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। इलाज के लिए उसे फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चौकीदार हरीलाल पासवान ने पुलिस को बताया है कि चौरा परवाहा में ड्यूटी के दौरान उसके बेटे का साला ललन पासवान आधा दर्जन सशस्त्र समर्थकों के साथ सुबह तीन बजे पहुंच कर रुपये मांगने लगे। नहीं देने पर उनलोगों ने जमकर मारपीट की। साथ ही करीब आठ सौ रुपया नकद, टार्च तथा साइकिल लूट लिया। इधर दफादार-चौकीदार संघ ने घटना की निंदा की है तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

No comments:

Post a Comment