Araria

Saturday, April 23, 2011

जांच को पहुंचे शिक्षा अधिकारी केसमक्ष ग्रामीणों ने किया हंगामा


फारबिसगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के गोड़राहा पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर दक्षिण में मध्याह्न भोजन, भवन निर्माण तथा पोशाक राशि योजना में की जांच करने पहुंचे अधिकारी के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। इससे पूर्व गुरूवार को ग्रामीणों ने नरपतगंज विधायक देवयंती देवी से भी इस मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद शुक्रवार को नरपतगंज बीईईओ अमीचंद राम विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की और अनियमितता संबंधी आरोपों को सही पाया। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अरूणा देवी के विरोध में नारेबाजी की तथा उनका स्थानांतरण करते हुए कार्रवाई की मांग की। बीईईओ अमीचंद राम ने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया। लाखों रूपये से बने नवनिर्मित विद्यालय भवन में ईट, बालू का उपयोग किया गया है। साथ ही पोशाक राशि का वितरण भी नहीं किया गया है। इधर बीईईओ श्री राम ने कहा कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

No comments:

Post a Comment