Araria

Tuesday, April 5, 2011

ठनका गिरने से एक की मौत, बालबाल बची सीडीपीओ


जोकीहाट : महलगांव थाना क्षेत्र के चिल्हनियां पंचायत के पोखरिया गांव के निकट ठन्का की चपेट में आकर गेहूं काट रहे तीस वर्षीय याकुब नामक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति प्रसादपुर गांव का निवासी बताया जाता है। जबकि इसी घटना में जोकीहाट सीडीपीओ शबाना परवीन बाल बाल बच गयी। श्री परवीन ने बताया चिल्हनियां के कई आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर वे लौट रही थी कि अचानक ठनका गिरा जिससे याकूब नामक युवक की मौत हो गयी। ठनके की तेज आवाज से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया इससे बड़ी घटना होते होते बची। मामले की पुष्टि जोकीहाट बीडीओ ने की है।

No comments:

Post a Comment