Araria

Wednesday, April 13, 2011

कुर्की जब्ती के चार वारंटी गिरफ्तार


अररिया : नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को कुर्की जब्ती के चार वारंटियों को छापामार कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसे बुधवार को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार वारंटियों में अररिया थाना कांड संख्या 353/10 के आरोपी दुर्गापुर कसबा निवासी नागेश्वर विश्वास, जीआर कांड संख्या 1150/01 के फागु ऋषिदेव साकिन लहयेटा एवं जीआर कांड संख्या 1559 के आरोपी ओपिया ऋषिदेव एवं इनकी पत्‍ि‌न मुसनी देवी दोनों जय प्रकाश नगर अररिया शामिल है।

No comments:

Post a Comment