Araria

Sunday, May 29, 2011

11वें दिन भी जारी रही मतगणना


पैकटोला में पंसस पद की दोबारा गिनती
अररिया : अररिया प्रखंड में पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य 11वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को ढाई पंचायतों की गिनती पूरी की गयी तथा दो पंचायतों के परिणाम घोषित किये गये। पैकटोला पंचायत में पंसस के दो पदों में से एक के लिए पुनर्मतगणना की गई। हालांकि परिणाम पर इससे कोई अंतर नहीं आया।
निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार के अनुसार चिकनी पंचायत से मुखिया पद के लिए अब्दुल कैयूम ने जीत हासिल की है। उन्हें 562 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंसुरुल हक को 538 वोट ही मिल पाये। इस पंचायत से सरपंच पद पर आशिक आलम ने खुर्शीद आलम को पचास मतों के अंतर से हराया। वहीं, पंसस पद पर शांति देवी ने लगभग 3 सौ मतों के अंतर से जीत प्राप्त की।
पैकटोला पंचायत से मुखिया पद पर कलानंद ऋषिदेव विजयी रहे हैं। उन्होंने वीरेंद्र राम को 46 वोट से हराया। सरपंच पद पर दिलचंद ऋषिदेव ने मनोज पासवान को 19 मतों के अंतर से हराया। पंसस पद पर भामा देवी व नरगिस खातून विजयी रहीे हैं। नरगिस ने नाहिदा को तीन मतों से हराया। इस सीट के लिए दोबारा वोट गिने गए, लेकिन परिणाम में कोई अंतर नहीं आया।

No comments:

Post a Comment