Araria

Sunday, May 15, 2011

पंचायत चुनाव : परिणाम को लेकर चर्चा चरम पर


कुर्साकांटा (अररिया) : जिले के सीमावर्ती प्रखंड कुर्साकांटा के हर क्षेत्र में हुए पंचायत चुनाव के मद्देनजर चर्चा के साथ हार-जीत की काना फूसी चरम पर है। जिला पार्षद, पंचायत समिति, मुखिया, सरपंच, सदस्य एवं पंच के उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदान के आंकड़े समर्थकों से जुटाने में व्यस्त देखे जा रहे हैं। भीतर घात करने वालों की पहचान की जा रही है। अब प्रत्याशियों को चुनाव परिणाम का इंतजार है। देखें पंचायत समिति व पंचायत का राजा कौन बनेगा। चाबी किसके हाथ जाती है यह तो भविष्य के हाथ में है, पर धड़कनें सबकी बढ़ी हुई है।

No comments:

Post a Comment