Araria

Wednesday, May 18, 2011

दुष्कर्म का मामला दर्ज


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के रानी इस्तम्बरार गांव की बीबी सफीना पिता स्व. जहीर ने गांव के ही मिठ्ठु उर्फ अफसर पर दुष्कर्म का मामला थाने में दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सफीना 13 मई की रात में घर के पीछे शौच के लिए गई थी कि अचानक मिठ्ठु ने पकड़कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment