Araria

Sunday, May 29, 2011

सप्तकोसी के रास्ते नेपाल तक होगा वाहन


-सरकार के निर्देश पर राइट्स ने शुरू किया ट्रैफिक मूल्यांकन
जोगबनी (अररिया) : नेपाल को आवश्यक सामानों की पूर्ति हेतु भारत सरकार द्वारा सड़क व रेल के बाद नदियों के रास्ते भी सामानों की आपूर्ति की योजना बनायी जा रही है। इसी के तहत सरकार के निर्देश पर राइट्स टीम द्वारा शुक्रवार से मूल्यांकन प्रारंभ कर दिया है। इस संबंध में राइट्स के रामाकांत पांडे एवं जयंत श्रीवास्तव ने बताया कि सप्तकोशी के रास्ते नेपाल को समान मुहैया हेतु मूल्यांकन करने कार्य के तहत सर्वप्रथम ट्राफिक सर्वे कर यह अवलोकन किया जा रहा है कि भारत-नेपाल के बीच ट्राफिक की स्थिति क्या है? प्रतिदिन कितने यात्री व कितने वाहन आते जाते हैं? इसके बाद सप्तकोसी के जरिये आवागमन की व्यवस्था का वास्तविक सर्वे किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment