Araria

Sunday, May 29, 2011

चुनावी रंजिश में मारपीट का सिलसिला जारी


जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थानाक्षेत्र के डुमरिया गांव में बुधवार की शाम चुनावी रंजिश को ले दो मुखिया प्रत्याशी जेबा खातुन एवं पंजुम शाहीन के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना में पंजुम शाहीन के समर्थक मो. फैजान एवं धनेश्वर राम जख्मी हो गये जिसे सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। अररिया नगर थाना पुलिस को दिये बयान में फैजान एवं धनेश्वर राम ने शेख ताजुद्दीन तबारक रिजवान, करीम, रिहान, दिलशाद, इफ्तिखार, असरार आदि को दुकान में घुसकर लूटपाट करने एवं लाठी, डंडा से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। महलगांव थानाध्यक्ष असगर अली अंसारी मामले की छानबीन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment