Araria

Monday, May 16, 2011

बैरगाछी से गायब दो बच्चे कसबा में बरामद

अररिया/कुसियारगांव : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग स्थित चरघरिया के निकट से शनिवार को गायब दो बच्चों को रविवार को कसबा से बरामद कर लिया गया है। दोनों के पिता ने बैरगाछी ओपी में आवेदन देकर अपहरण कर लेने सूचना दर्ज कराई। परिजनों के अनुसार दोनों बच्चों को अज्ञात टेंपो चालक जबरदस्ती उठाकर ले गए तथा कसबा ले जाकर छोड़ दिया था। घटना की पुष्टि बैरगाछी ओपी प्रभारी सुबोध कुमार राव ने भी की है। प्रभारी श्री राव ने बच्चे की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि चुनाव कार्य के बाद इस मामले की गहन जांच की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर चरघरिया निवासी मो. कलीमउद्दीन का 10 वर्षीय पुत्र सफीक एवं मो. अलीमुद्दीन का 8 वर्षीय पुत्र चुन्ना घर के आगे सड़क किनारे खेल रहा था। खेल-खेल में बच्चे अररिया की ओर आ रही एक टेंपो पर पत्थर फेंक दिया। इसके बाद टेंपो चालक ने दोनों बच्चों को बुलाया और बैठा लिया। जब तक बच्चे कुछ बोल पाते तब तक चालक ने दोनों को भयभीत कर चुप रहने की धमकी दी और चलते बने। घटना की जानकारी देते हुए बच्चों ने अपने परिजनों को बताया कि चालक ने उन्हें रात में किसी गुप्त स्थान पर रखा फिर सुबह में चौक पर छोड़ दिया। इसी बीच उनके पिता खोजते हुए वहां पहुंच गए और उन्हें घर लाया।

No comments:

Post a Comment