Araria

Tuesday, May 31, 2011

अररिया में इंदिरा आवास की स्थिति असंतोषजनक : मोदी


अररिया : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अररिया जिले में गरीबों को पक्का घर देने के लिए चलाई जा रही इंदिरा आवास योजना की स्थिति पूरी तरह असंतोषजनक है। वे सत्तारूढ़ दल के उपनेता गंगा प्रसाद, डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक तथा अन्य अधिकारियों के साथ जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने एक- एक कर सारी योजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री को जब यह बताया गया कि जिले में चौसठ हजार से अधिक इंदिरा आवास लंबित हैं तो उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा प्रभारी डीडीसी को शीघ्र काम पूरा करवाने को कहा।
श्री मोदी ने प्रत्येक बुधवार को हरएक प्रखंड के किसी एक पंचायत में ग्राम विकास शिविर लगाने व ग्रामीणों की समस्या का मौके पर ही समाधान करने का निर्देश दिया। डीईओ, डीएसई व डीआरडीए डायरेक्टर द्वारा बैंकों की शिकायत करने पर उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी व एसपी को साफ कहा कि वे भ्रष्ट बैंकरों पर शिकंजा कसें तथा जरूरत पड़े तो प्राथमिकी दर्ज करा कर जेल भेंजे।
मुख्यमंत्री नगर विकास योजना की समीक्षा के दौरान डिप्टी सीएम ने प्रत्येक शहर में मेन रोड को शानदार सड़क के रूप में बनवाने को कहा तथा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि बिना जल निकासी के सड़कें नहीं बनायी जाए।
इस अवसर पर डीएम ने उपमुख्यमंत्री को योजनाओं के व्यावहारिक क्रियान्वयन में हो रही दिक्कतों के बारे में बताया। श्री मोदी ने बाढ़ पूर्व तैयारी की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को इस संबंध में कई निर्देश दिए। वहीं, एमएलसी डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मौसम विभाग नहीं रहने के कारण हो रही दिक्कतों पर चर्चा की। डा. गुप्ता ने अररिया व फारबिसगंज के अस्पतालों में मरीजों को हो रही दिक्कतों की बात भी उठाई। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एबीएम सिकटी सड़क की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार अगर इस पथ में स्थित पुलों को ठीक नहीं किया गया तो बारिश के मौसम में सिकटी का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो जाएगा। सांसद सहित सभी विधायकों ने स्वास्थ्य सेवा की बदहाली तथा अस्पतालों में दवा की कमी पर सीएस की जम कर क्लास लगाई।
वहीं विधायक देवंती देवी ने भरगामा के चिकित्सा प्रभारी की मनमानी व मरीजों के साथ खिलवाड़ का मुद्दा उठाया। विधायक जाकिर अनवर ने डूडा योजनाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाये। वहीं विधायक सरफराज आलम ने बिजली की बदहाली पर चर्चा की। प्राय: सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर कार्यक्रम की सूचना नहीं देने का आरोप लगाया। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद व विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही इंदिरा आवास के पासबुक बंटवाएं जाएं। अगर पंचायत में एससी एसटी को कोटा सेचुरेट कर गया है तो उसे अन्य पंचायत में दे दिया जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने बाबाजी कुटिया के समीप शहर सुरक्षा बांध के अब तक टूटे ही रहने का सवाल उठाया।
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, डीईओ दिलीप कुमार, डीएसई अहसन, आरइओ वन के कार्यालक अभियंता उदयकांत मिश्रा, डायरेक्टर विजय कुमार व जफर रकीब, पीडब्लुडी के इइ केसी ठाकुर, सिविल सर्जन डा.सीके सिंह, एलडीएम डीके सिंहा, अश्फाक आलम आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment