Araria

Friday, May 6, 2011

नैय्यरूज्जमा बने जमाअते इस्लामी के प्रदेश अध्यक्ष


अररिया : अररिया निवासी 49 वर्षीय हाजी नैय्यरूज्जमा को जमाते इस्लामी हिंद का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद जमाल उद्दीन उमरी ने श्री नैयर को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
विदित हो कि नैय्यरूज्जमा 1978 ई. से ही किसी न किसी रूप में जमाअत से जुड़े रहे हैं। वे अररिया जिला के अमीरे मोकामी, कोसी प्रमंडल के प्रभारी के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहकर जमाअत इस्लामी में अपनी सेवा दे चुके है। श्री नैयर को अध्यक्ष बनने पर पूरे सीमांचल एवं बिहार व बंगाल के लोगों में हर्ष का माहौल है। इन्हें बधाई देने वालों में हाजी कमर मसूद, मो. मोहसिन, विधायक अख्तरूल इमान, विधायक जाकिर अनवर, इंजीनियर जुबैर अहमद, अफरोज आलम, शमसे आलम, मो. नजरूल के अलावा दर्जनों बुद्धिजीवी शामिल हैं। श्री नैयर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जमाअत के संगठन को मजबूत करना एवं सब को साथ लेकर काम करना हमारी प्राथमिकता होगी।

No comments:

Post a Comment