Araria

Sunday, May 29, 2011

सदर अस्पताल : पुलिस तक नहीं पहुंचती ओडी स्लिप


कुसियारगांव (अररिया) : अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण सदर अस्पताल अररिया में इलाज के लिए आये अपराध से जुड़े कई मामलों की सूचना थाने तक नही पहुंच पाती है। जिस कारण पीड़ित की मौत के बावजूद घटना पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती। विगत 6 फरवरी से लेकर अबतक दो दर्जन से अधिक मामले पुलिस तक पहुंचे ही नहीं। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार का कहना है कि यह काम मेरा नहीं। वहीं, डीएस हुस्नआरा वहाज का कहना है कि अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी है।
जानकारों के मुताबिक अस्पताल में मारपीट,विषपान व सड़क दुर्घटना जैसे मामलों में स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत के कारण ओडी स्लिप थाना तक नहीं पहुंचता। या तो ओडी स्लिप को फाड़ दिया जाता है या फिर चिकित्सक की लिखी पर्ची ओडी फाइलों में ही दबकर रह जाती है।
सूत्रों की मानें तो आये दिन ऐसे मामले अस्पताल में आते ही रहते हैं। यहां तक कि मरीज की मौत पर परिजन शव को ले निकल भी जाते हैं पर पुलिस तक खबर नहीं जाती।

No comments:

Post a Comment