Araria

Sunday, July 10, 2011

चालू नहीं हुए नियंत्रण कक्ष

अररिया : जिलावासियों ने बाढ़ का पहला आक्रमण झेल लिया है। हालांकि कटाव व फसल क्षति की पीड़ा अभी भी सिर चढ़ कर बोल रही है। लेकिन जिला सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष कार्यरत नहीं हो पाया है। इस बात का खुलासा शनिवार को एसडीओ के कक्ष में अपर समाहर्ता के विश्वास की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान हुआ।
बैठक में जब एसडीओ व एसी ने अंचल अधिकारियों से बाढ़ नियंत्रण कक्ष के बारे में पूछा तो सबकी ओर से यही उत्तर मिला कि 'नहीं खुला है'। जबकि सोलह मई को हुई बैठक में डीएम एम सरवणन ने सभी सीओ को 16 जून से ही नियंत्रण कक्ष को कार्यरत रखने का आदेश दिया था।

No comments:

Post a Comment