Araria

Tuesday, August 2, 2011

एसपी से प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार

अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की रहने वाली जानकी देवी ने आरक्षी अधीक्षक को आवेदन सौंपकर जानलेवा हमला करने के आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने की गुहार लगायी है। आरक्षी अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में पीड़िता ने कहा है कि बीते 28 जुलाई को मामूली बात को लेकर उनके पड़ोसी बद्री मेहता, शिवन मेहता, नारायण मेहता, रमेश मेहता उनके आंगन में घुस आये और तेज धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला किया। घायल अवस्था में उन्हें चिकित्सा के लिए रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया। जब इसकी लिखित सूचना सिमराहा पुलिस को दी तो वह किसी राजनीतिज्ञों के दबाव में आकर प्राथमिकी दर्ज नही की।

No comments:

Post a Comment