Araria

Saturday, August 20, 2011

चुनाव बाद भी नहीं मिला बीएलओ को भुगतान


नरपतगंज (अररिया) : विधानसभा चुनाव समाप्त हुए कई माह बीत गये किंतु निर्वाचन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक बीएलओ को न तो वार्षिक मानदेय और न ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो पाया है।
जबकि प्रखंड मुख्यालय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मार्च माह में ही इसके लिए आवंटन आ चुका है। फिर भी प्रखंड के 153 बीएलओ को भुगतान नही किया जा रहा है। जिस कारण बीएलओ में काफी आक्रोश है। ज्ञात हो कि तत्कालीन बीडीओ अशोक कुमार तिवारी द्वारा सभी बीएलओ को चार चार सौ रुपये प्रति बीएलओ दिए गए थे। उसके बाद आज तक किसी बीडीओ ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

No comments:

Post a Comment