Araria

Thursday, August 4, 2011

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एसएसए प्रतिबद्ध: बीईओ


नरपतगंज(अररिया) : बहुमुखी विकास को ले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बीईओ अमीचंद राम ने कहा सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार अब विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं कार्यशाला के प्रखंड साधन सेवी राजनंदर पोद्दार ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि वे छात्र छात्राओं के बहुमुखी विकास पर ध्यान दें। उन्होंने खेल सामग्री, प्रयोगशाला उपकरण, पुस्तकालय के साथ-साथ व्यवहारिक पहलुओं पर ध्यान देने की बात भी कही। इस मौके पर बीआरपी अवधेश कुमार, प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष मो. एहसान, मो. कबीर, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, देवी कुमारी, मो. इम्तियाज, मो.सलीमुद्दीन समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment