Araria

Saturday, August 6, 2011

एसएसबी, पुलिस व कस्टम ने चलाया संयुक्त गश्ती अभियान


जोगबनी (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने की दिशा में पुलिस, कस्टम एवं एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त किया तथा आने-जाने वालों की गहन जांच की।
मौके पर एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि आतंकी घुसपैठ व तस्करी के मद्देनजर भारत-नेपाल खुली सीमा पर चौकसी बरती जा रही है। इसी के तहत स्थानीय थाना व कस्टम के साथ संयुक्त रूप से गश्ती शुरू की गयी है जो जारी रहेगा। इस मौके पर कस्टम सुप्रीन्टेंडेंट सकल दीप प्रसाद ने कहा कि संयुक्त गश्ती से राष्ट्र विरोधी तत्वों एवं तस्करों पर नकेल कसने में कामयाबी होगी। गस्ती टोली इस्लामपुर होकर सीमा किनारे होते हुए मुख्य सीमा पर पहुंच आने-जाने वालों की सघन जांच की।

No comments:

Post a Comment