Araria

Sunday, November 13, 2011

पचीस पैसे का फुलिया बिक रहा 50 रुपये में


अररिया : पचीस पैसे कीमत का फुलिया स्टांप पेपर अररिया में चालीस से पचास रुपये में बिक रहा है।
कालाबाजारी वेंडर स्टांप पेपर अनुपलब्ध होने की बात कह कर खुलेआम उसे ब्लैक में बेच रहे हैं।
इस कारण धनी लोग भले हीं उंची कीमत देकर अपनी जरूरत पूरा कर लेते है, लेकिन गरीब व लाचार लोगों की हाथ यहां तक नही पहुंच पता तथा न्याय से वंचित हो रहे हैं।

No comments:

Post a Comment