Araria

Tuesday, November 29, 2011

सर्विस सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के बैरगाछी-प्रसादपुर मुख्य सड़क पर तुर्केली गांव के निकट सोमवार को विधायक सरफराज आलम ने भारत पेट्रोलियम कंपनी के एक पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए श्री आलम ने कहा इस पंप की सेवा से तुर्केली बागेश्वरी, भगवानपुर, भंसिया, चिरह, प्रसादपुर, जोगिन्दर जैसे दर्जनों गांव के किसानों व व्यवसायियों को उचित मूल्य पर डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति होगी, जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। पूर्व जिला पार्षद इमरान अजीम ने कहा कि पंप खुलने से लोगों में खुशहाली आयेगी। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के सेल्स आफिसर शेखर वर्मा, नौशाद आलम, गजाला प्रवीण, मो. जियाउल्लाह, आबिद हुसैन, प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर, प्रा. शिक्षक संघ अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस, संजय मंडल, के.के. चतुर्वेदी, वफा हसन, फिरोज आलम, मो. आरफीन सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment