Araria

Sunday, November 20, 2011

सड़क हादसे में दो की मौत, आधा दर्जन घायल


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के हड़वा-मालोपाड़ा मुख्य सड़क पर रविवार को धोबिया चौक, ललुवाबाड़ी गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रही यात्री से भरा दो टेंपू के टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गये। सभी घायलों को ललुवा बाड़ी गांव के सैफुल नौशाद व अन्य ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ललुवा बाड़ी से जोकीहाट जा रहे टेंपू के ललुवाबाड़ी गांव के निकट दूसरे टेंपू के साथ हुई टक्कर में पलट गई जिसमें टेंपू पर सवार ललुवाबाड़ी गांव के 60 वर्षीय इरशाद एवं आठ वर्षीय सहदेव, मसलेउद्दीन अंजुम, तैजुन, बिजली देवी, तैयब घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान इरशाद व सहदेव की मौत हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाज कर रहे डा. सैय्यद सलमान अहमद ने मसलेउद्दीन एवं अंजुम को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। डा. सलमान ने मौत की पुष्टि की है। उधर ललुवाबाड़ी गांव में दो मौत से ग्रामीणों में मातम का माहौल है।

No comments:

Post a Comment