Araria

Sunday, November 13, 2011

राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदायिक सद्भाव को ले निकाली रैली


जोगबनी (अररिया) : राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदायिक सद्भाव को ले क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय फारबिसगंज, एसएसबी, जोगबनी थाना, अद्रा इंडिया एवं जागरण भारती के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को एक रैली निकाली गयी जिसमें राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र व एसएसबी के महिला बटालियन ने भाग लिया।
सदभावना रैली को स्टेशन परिसर से एसएसबी बथनाहा के डिप्टी कामांडेट बीआर चौहान एवं एमके मालवीय निदेशक क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय पटना द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। रैली स्टेशन परिसर से मुख्य बाजार होते हुए थाना परिसर में जाकर समाप्त हो गया। जहां पुलिस-पब्लिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने सीमा क्षेत्र में बढ़ते मानव व्यापार, सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने पर बल दिया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वतंत्रता सेनानी मृगुनाथ शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, सहायक सेनानायक रंजीत दास, जागरण भारती के संजय कुमार, थानाध्यक्ष मो. जुल्फकार, आद्रा इंडिया के अभय श्रीवास्तव, बीके सिंह, कामता सिंह, राकेश कुमार, योगेन्द्र प्रसाद सहित भारी संख्या में पुलिस, एसएसबी व पब्लिक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment