Araria

Monday, November 7, 2011

जमीन विवाद को ले मारपीट, प्राथमिकी

कुर्साकांटा (अररिया) : जमीन विवाद को लेकर प्रखंड के पहुंसी एवं बलचंदा गांव में मारपीट कर जख्मी करने संबंधी अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कुआड़ी ओपी क्षेत्र के पहुंसी जटवारा गांव में एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया। पहुंसी जटवारा निवासी मो. सुखियान ने उसी गांव के मो. शबीर, बीबी नूर जहां, इंतखाब आलम, इशरत खातुन, मो. इस्माइल एवं सैरा खातुन सहित छह व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा निवासी हसरून खातुन ने जमीन विवाद को लेकर अपने पिता मो. इस्माइल के विरूद्ध जबरन जमीन हड़प लेने एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

No comments:

Post a Comment