Araria

Sunday, November 13, 2011

बैठक मैथिल संगठनों से संगठित होने का आह्वान


फारबिसगंज (अररिया) : अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद की एक बैठक शनिवार संध्या स्थानीय पोस्ट आफिस चौक स्थित मोहन स्मृति भवन में सभागार में सुधीर नाथ मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें परिषद के अध्यक्ष डा. धनाकांत ठाकुर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में डा. ठाकुर ने अलग मिथिला प्रांत के निर्माण की चर्चा करते हुए इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी मैथिलों को संगठित होने का आह्वान किया। जबकि अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के उपाध्यक्ष डा. एनएल दास ने मैथिली को अष्टम भाषा सूची में सम्मलित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया और सभी मैथिलों को मातृभाषा मैथिली के प्रयोग करने का आह्वान किया। वहीं सभाध्यक्ष श्री मिश्र एवं मांगन मार्तण्ड ने भी मैथिली प्रांत विषय पर अपने सारण में विचार व्यक्त किए। बैठक में मोहन मिश्र, प्रकाश कुंअर, विभूति नाथ झा, अरविंद कुमार ठाकुर, अजय झा समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment