Araria

Sunday, November 20, 2011

एसएसबी ने बच्चों के बीच बांटी खेल सामग्री



सिकटी(अररिया) सं: एसएसबी 28 वीं बटालियन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का समापन शनिवार को सैदाबाद सैद पोखर के मध्य विद्यालय में समारोह पूर्वक हो गया। इस सामाजिक चेतना अभियान की शुरूआत ग्राम पंचायत बोकंतरी के मुखिया सविता देवी द्वारा फीता काटकर किया गया थ।
इस अभियान का सिकटी मुरारीपुर, केलाबाड़ी, आमबाड़ी व सैदाबाद के एसएसबी कैंपों में आयोजन किया गया था। इस अभियान के दौरान स्कूली बच्चों के बीच दौड़, उंची कूद, लंबी कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। गांव के लड़कों के बीच खेल सामग्री वितरित किया गया।
मौके पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट आरपी सकलानी, कंपनी कमांडर एलए सिंह, बीओपी प्रभारी एल तलामटे, सिपाही बहादुर यादव आदि उपस्थित थे। मंच संचालन सुनील तिवारी कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment