Araria

Sunday, November 20, 2011

दोनों हाथ से खजाना लूट रहे यूपीए सरकार के मंत्री


अररिया : देश की जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है और यूपीए सरकार के मंत्री दोनों हाथ से खजाना लूटने में मस्त हैं। यह बात शनिवार की शाम चांदनी चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने कही। वहीं,
भ्रष्टाचार व कालाधन के खिलाफ अभाविप के जनजागरण रथ का अररिया में अभाविप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने जीरोमाइल से चांदनी चौक तक एक रैली का भी आयोजन किया। रैली का नेतृत्व अभाविप के जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने किया।
इस अवसर पर मंडल एवं मिथिला विवि के यात्रा प्रमुख सुमित वर्मा, बाल कृष्ण अररिया, रथ यात्रा प्रमुख सुकांत आदर्श, अभाविप के जयकुमार, दिलीप कर्ण, प्रीतम गुप्ता, कुणाल प्रियदर्शी, आरएस के जीवछ ठाकुर, शिशिर राय, भाजपा के चन्द्रशेखर सिंह बब्बन, जगदीश झा गुड्डू, विधान परिषद प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी, वार्ड पार्षद शिव शंकर दास आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment