Araria

Sunday, November 13, 2011

उद्धारक की आज में खजुरी-चरैया मुख्य पथ


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड के जर्जरावस्था से गुजर रही खजुरी से मंगलवार-चरैया जाने वाली मुख्य पथ उद्धारक की बाट जोहता प्रतीत होता है। बरसात तो दूर जहां-तहां घुटने तक के गड्ढे को बांकी के मौसम में पार कर सफर करना लोगों की लाचारी बनी है।
वैसे पिछले बरसात में कीचड़ के कारण आवागमन बंद हो जाने के बाद पंचायत के योजना से उक्त सड़क पर मिट्टी गिराई गई। किंतु जैसा कि कहा जा रहा है मिट्टी भराई का यह कार्य औपचारिकता मात्र रही। उंट के मुंह में जीरा के तर्ज पर गिराया गया मिट्टी कीचड़ के सूखने के साथ हीं धूल बनकर उड़ गया। जबकि शेष बचा घुटने तक का गड्ढा योजना के नाम पर की गई खानापूर्ती की कहानी खुद बयान करती प्रतीत होती है। यहां उल्लेखनीय है कि खजुरी से मंगलवार चरैया तक जाने वाली यह सड़क मुस्लिम वाहुल क्षेत्र वीरनगर, विषहरिया, नया भरगामा, धनेश्वरी के साथ हरिपुर कला व खुटहा-बैजनाथपुर पंचायत या फिर सीमावर्ती बनमनखी आने-जाने का एक मात्र विकल्प है। जो उक्त पंचायत के सैकड़ों गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है। ऐसे में सड़क के जर्जर होने से वाहन तो दूर पैदल यात्रा करने में भी लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment