Araria

Tuesday, December 20, 2011

मस्जिद में लगे सोलर लाइट की चोरी

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र में इन दिनों सोलर लाइट चोरों के गिरोह ने लोगों की नींद हराम कर रखा है। पथराबाड़ी पंचायत स्थित महदेवा गांव के एक मस्जिद से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने सोलर प्लेट चोरी कर लिया। घटना की सूचना मस्जिद के मौलाना ने लिखित रूप से जोकीहाट थाना को दिया है। इससे पूर्व भी मध्य विद्यालय बगडहरा एवं मध्य विद्यालय जहानपुर सहित दर्जनों स्थानों से सोलर लाइट की चोरी हो चुकी है। लेकिन आज तक पुलिस ऐसे चोरों का पता लगाने में विफल रही है।

No comments:

Post a Comment