Araria

Wednesday, December 21, 2011

मोटर साइकिल चुराते एक पकड़ाया, दूसरा भागने में सफल

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट बाजार स्थित प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल के निकट मोटर साइकिल चोरी करते एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि दूसरा उसका साथी भागने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार महलगांव थानाक्षेत्र के करहरा गांव निवासी मो. आरिफ एवं एक अन्य मंगलवार की देर शाम प्रोजेक्ट हाईस्कूल के निकट हीरो होंडा पैशन प्रो मोटर साइकिल चुरा कर भाग रहा था इस बीच मोटर साइकिल मालिक विनोद रजक, ग्राम सिसौना एवं आसपास के अन्य लोगों ने हल्ला मचाया इस बीच भाग रहे चोरों में से पुलिस ने एक को धर दबोचा जबकि दूसरा भाग निकला। जोकीहाट थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर महलगांव थाना के करहरा गांव का है। गिरफ्तार चोर आरिफ ने पुलिस को अपने दूसरे साथी का भी नाम बताया है। जोकीहाट थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि उक्त चोर मोटर साइकिल रिपेयरिंग करने के बहाने सुबह से जोकीहाट बाजार में चक्कर लगा रहा था।

No comments:

Post a Comment