Araria

Tuesday, December 20, 2011

प्रशासनिक स्तर से शुरू हुई अलाव की व्यवस्था


अररिया : लगातार कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर मुख्य चौक-चौराहों, बाजार, मार्केट व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। जिला पदाधिकारी एम. सरवणन के हवाले से एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि रविवार से ही सभी अंचल क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गई है। श्री लाल ने डीएम के हवाले से बताया कि दर्जनों स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
वहीं नगर परिषद अररिया के नगर कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने बताया कि बस स्टैंड, एडीबी चौक, चांदनी चौक, ठाकुरबाड़ी व जामा मस्जिद के बीच सद्भावना द्वार, काली मंदिर चौक, सदर अस्पताल परिसर एवं व्यवहार न्यायालय में नप प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था हुई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्थल पर लकड़ी जलाने के लिए प्रथम व द्वितीय पाली के लिए अलग-अलग नप कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। श्री झा ने बताया कि टैक्स दारोगा मो. असलम व लिपिक उपेन्द्र नाथ वर्मा को मानिटरींग के लिए नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment