Araria

Friday, December 23, 2011

खाद दुकानदार निर्देशों की उड़ा रहे धज्जियां

बथनाहा(अररिया) : सीमावर्ती क्षेत्र स्थित खाद दुकानदार सरकारी निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। गौरतलब है कि एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह ने भी खाद तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से तीन चार माह पूर्व सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित खाद विक्रेताओं को स्टाक एवं मूल्य तालिका दुकान के आगे टांगने की सख्त हिदायत दी थी। मगर इस निर्देश की परवाह दुकानदारों ने नहीं किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण किसानों का कहना है कि उन लोगों से निर्धारित मूल्य से प्रति बोरी 50 से 100 रूपये अधिक खाद की कीमत वसूला जाता है। नहीं तो वापस लौटा दिया जाता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके हिस्से का मिलने वाली खाद पथरदेवा, फुलकाहा, घुरना आदि बाजारों से प्रतिदिन नेपाल को तस्करी हो रही है।

No comments:

Post a Comment