Araria

Saturday, December 3, 2011

सड़क दुर्घटना में चार जख्मी

फारबिसगंज(अररिया) : जोगबनी थाना क्षेत्र के कलुआ बैजनाथपुर गांव में शनिवार को टेंपो तथा बाइक की ठोकर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में बाइक सवार कुर्साकाटा निवासी अशोक बहरदार(36), भवानीपुर जोगबनी नित्यानंद यादव (38), टेंपो सवार चंदा मोहन निवासी मो. मजनूर (62) तथा मीरगंज निवासी बबलू (29 वर्ष) शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment